भारत को करना होगा जसप्रीत बुमराह का कार्यभार प्रबंधन : वेर्नोन फिलैंडर

0
133436-kzhjbszvna-1577159227

गक्बेरहा ,   तेज गेंदबाजों के लिये ऊंचे मानदंड कायम करने वाले जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज वेर्नोन फिलैंडर ने कहा कि भारत को अपने इस शानदार गेंदबाज का कार्यभार प्रबंधन करते हुए उसे हर श्रृंखला और टूर्नामेंट में उतारने के लोभ से बचना होगा ।

फिलैंडर ने यहां एसए 20 लीग से इतर बातचीत में कहा ,‘‘ उसने गेंदबाजों के लिये ऊंचे मानदंड कायम किये हैं । उसका कौशल और रफ्तार पर उसका नियंत्रण शानदार है । लेकिन भारत इतना ज्यादा क्रिकेट खेलता है कि उसका कार्यभार भी जबर्दस्त है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ भारतीय टीम प्रबंधन को इस पर गौर करना होगा । जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी को महत्वपूर्ण श्रृंखला और टूर्नामेंटों के लिये बचाकर रखना होगा । टूर्नामेंटों के बीच उसका कार्यभार प्रबंधन जरूरी है । अब आईपीएल में टीम चाहेगी कि वह सारे मैच खेले लेकिन उसमें भी कार्यभार देखना होगा । ऐसे में उसे कम महत्वपूर्ण मैचों और सीरिज से आराम देकर दूसरे गेंदबाजों को मौका दिया जा सकता है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हालांकि यह काफी कठिन है क्योंकि आप हमेशा खेलना चाहते हैं और नये रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं ।’’

दक्षिण अफ्रीका के लिये 64 टेस्ट में 224 विकेट ले चुके फिलैंडर ने गेंदबाजों के कार्यभार को आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले बहस का बड़ा मुद्दा बताया ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि गेंदबाजों के कार्यभार प्रबंधन के लिये फिटनेस ट्रेनर और फिजियो को मार्गदर्शन करना चाहिये । अब दुनिया भर में लीग खेली जा रही हैं और आपका शरीर एक निश्चित संख्या में ही गेंदबाजी कर सकता है तो आपको तय करना है कि सही समय और सही स्पर्धा में वे गेंद डाली जाये ।चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले इस पर बहस जरूर होगी ।’’

एसए 20 के कमेंटेटर फिलैंडर ने कहा कि वह बुमराह , सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली को इस लीग में खेलते देखना चाहते हैं ।

उन्होंने कहा ,‘‘ सूर्यकुमार यादव को मैं यहां खेलते देखना चाहता हूं और बुमराह को भी । इस तरह की पिचों पर उसका प्रदर्शन देखने लायक होगा । इसके अलावा कोहली को सभी देखना चाहते हैं तो पिछले एक दशक में इतना बड़ा खिलाड़ी बनकर उभरा है ।’’

दिनेश कार्तिक इस लीग में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने और फिलैंडर का मानना है कि उनके आईपीएल अनुभव से युवाओें को काफी कुछ सीखने को मिलेगा ।

उन्होंने कहा ,‘‘वह भी पहली बार यहां है और हमारे साथ कमेंट्री के लिये कुछ समय रॉबिन उथप्पा भी रहे हैं । इन लोगों ने इतनी आईपीएल खेली है कि युवाओं को उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करके काफी कुछ सीखने को मिेलेगा ।’’

चैम्पियंस ट्रॉफी में शीर्ष चार टीमों के बारे में पूछने पर उन्होंने भारत, आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के नाम लिये ।

उन्होंने कहा ,‘‘ हम उपमहाद्वीप में खेल रहे हैं और भारत प्रबल दावेदार होगा । आस्ट्रेलिया बड़े टूर्नामेंटों की टीम है और पिछले साल टी20 विश्व कप फाइनल खेलकर दक्षिण अफ्रीका का आत्मविश्वास बढा है । चौथी टीम इंग्लैंड हो सकती है ।’’

उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में पिछले दो तीन साल में क्रिकेट का ग्राफ ऊपर जाने का श्रेय एसए 20 को दिया ।

दक्षिण अफ्रीका ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह बनाई है और पिछले साल टी20 विश्व कप फाइनल में पहुंचा जहां उसे भारत ने हराया ।

फिलैंडर ने कहा ,‘‘ लीग कमिश्नर ग्रीम स्मिथ और उनकी टीम ने शानदार काम किया है ।दक्षिण अफ्रीका में प्रतिभा की कमी नहीं थी लेकिन उन्हें एक मंच देने के लिये इस तरह की लीग की जरूरत थी । इससे युवा खिलाड़ियों की एक पौध निकलकर आ रही है ।’’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *