पेरिस, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अगले एआई शिखर सम्मेलन का आयोजन भारत में करने की मंगलवार को पेशकश की।
मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की। उन्होंने अपने समापन भाषण में कहा कि चर्चाओं से यह स्पष्ट रूप से सामने आया है कि “सभी हितधारकों के दृष्टिकोण और उद्देश्य में समानता है।”
उन्होंने कहा कि एआई के लिए साझेदारी वास्तव में वैश्विक प्रकृति की है। मोदी ने कहा कि इस सम्मेलन की गति को आगे बढ़ाने के लिए भारत को अगले शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने में खुशी होगी।
फ्रांस प्रथम वैश्विक ‘एआई एक्शन’ शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।
प्रधानमंत्री ने शिखर सम्मेलन में ‘एआई फाउंडेशन’ और ‘सतत एआई परिषद’ की स्थापना के निर्णय का भी स्वागत किया।
मोदी ने इन योजनाओं के लिए फ्रांस और राष्ट्रपति मैक्रों को बधाई दी और उन्हें पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें ‘‘एआई के लिए वैश्विक साझेदारी’’ को भी वास्तव में वैश्विक स्वरूप प्रदान करना होगा। इसमें ‘ग्लोबल साउथ’ और उसकी प्राथमिकताओं, चिंताओं और आवश्यकताओं को अधिक समावेशी बनाया जाना चाहिए।’’
‘ग्लोबल साउथ’ से तात्पर्य उन देशों से है जिन्हें अक्सर विकासशील या कम विकसित के रूप में जाना जाता है। ये देश मुख्य रूप से अफ्रीका, एशिया और लैटिन अमेरिका में स्थित हैं।