भारत ने समुद्री मार्ग से ऑस्ट्रेलिया को अनार की पहली खेप भेजी

Pomegranate--1024x576

नयी दिल्ली, 17 फरवरी (भाषा) भारत ने समुद्री मार्ग से ऑस्ट्रेलिया को अनार की पहली वाणिज्यिक प्रायोगिक खेप भेजी है। सोमवार को एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गई।

मौजूदा समय में, कम मात्रा और अलग-अलग पकने की अवधि के कारण अनार का निर्यात मुख्य रूप से हवाई मार्ग से किया जाता है।

वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को भारतीय अनार के निर्यात के लिए बाजार पहुंच मिलने के बाद फरवरी, 2024 में निर्यात के लिए एक कार्ययोजना और मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) पर हस्ताक्षर किए गए।

पहली हवाई खेप जुलाई, 2024 में हुई।

हवाई खेप से बाजार की मांग का आकलन करने में मदद मिली, जिससे लागत दक्षता को अनुकूल बनाने के लिए समुद्री खेप का रास्ता चुना गया।

इसमें कहा गया, ‘‘पहली समुद्री माल खेप छह दिसंबर, 2024 को भारत से रवाना हुई और महाराष्ट्र के सोलापुर क्षेत्र से प्राप्त 5.7 टन अनार के साथ 13 जनवरी को सिडनी पहुंची।’’ इसमें आगे बताया गया है कि 6.56 टन भगवा किस्म की एक और वाणिज्यिक समुद्री खेप छह जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन पहुंची।