भारत, म्यांमार ने सड़क मार्ग से व्यापार फिर शुरू करने पर चर्चा की

0
64e5ed845f09a

नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) भारत और म्यांमार ने सड़क मार्ग से सीमा व्यापार फिर शुरू करने पर चर्चा की और इस दिशा में कदम बढ़ाने पर सहमति जताई। एक आधिकारिक बयान में रविवार को यह जानकारी दी गई।

म्यांमार के उप वाणिज्य मंत्री यू मिन मिन और वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद के बीच 14 फरवरी को यहां हुई बैठक के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा की गई।

उन्होंने दवा, दालों, पेट्रोलियम उत्पादों जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने और हाल ही में शुरू किए गए रुपया-क्यात व्यापार समझौता तंत्र के अधिक उपयोग की संभावनाओं पर चर्चा की।

वाणिज्य मंत्रालय ने कहा, ”बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सहयोग के संभावित क्षेत्रों पर विचार-विमर्श किया और सड़क मार्ग से सीमा व्यापार फिर शुरू करने के महत्व को भी स्वीकार किया।”

दोनों देशों के बीच 2023-24 में द्विपक्षीय व्यापार 1.74 अरब अमेरिकी डॉलर रहा, जबकि 2022-23 में यह 1.76 अरब डॉलर था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *