नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) ने प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर वार्ता की प्रगति पर शुक्रवार को चर्चा की, जिसका उद्देश्य दोतरफा वाणिज्य व निवेश को बढ़ावा देना है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और यूरोपीय व्यापार एवं आर्थिक सुरक्षा आयुक्त मारोस सेफकोविक के बीच यहां हुई बैठक के दौरान इस समझौते पर चर्चा की गई।
गोयल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ आज नाश्ते पर यूरोपीय संघ के व्यापार आयुक्त मारोस सेफकोविक के साथ भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते और व्यापार एवं प्रौद्योगिकी परिषद की प्रगति पर स्पष्ट व व्यावहारिक चर्चा हुई। आने वाला समय में हम विश्वसनीय साझेदारों के रूप में अपने व्यापार व निवेश संबंधों को अगले स्तर तक ले जाने की दिशा में काम कर रहे हैं।’’
सेफकोविक के साथ यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन भी मौजूद रहीं। वे वरिष्ठ राजनीतिक नेताओं के साथ आधिकारिक यात्रा पर भारत आए हुए हैं।
यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि दोनों पक्षों के वरिष्ठ अधिकारी 10-14 मार्च को ब्रुसेल्स में एफटीए के लिए दसवें दौर की वार्ता करने वाले हैं।