भारत ने आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 82 रन पर समेटा

0
IndiaU19WomenTeam

कुआलालंपुर, दो फरवरी (भाषा) भारत ने रविवार को यहां फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 82 रन पर ढेर करके लगातार दूसरी बार आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप का खिताब जीतने की ओर मजबूत कदम बढ़ाए।

गोंगाडी त्रिशा (15 रन पर तीन विकेट) की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया जिससे दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 82 रन पर सिमट गई।

पारुनिका सिसोदिया (छह रन पर दो विकेट), आयुषी शुक्ला (नौ रन पर दो विकेट) और वैष्णवी शर्मा (23 रन पर दो विकेट) ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट चटकाए।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे दक्षिण अफ्रीका ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और उसकी तरफ से माइकी वान वूर्स्ट (23) शीर्ष स्कोरर रहीं। टीम की सिर्फ चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंच पाईं जबकि चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाईं।

भारत ने 2023 में फाइनल में इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर पहले आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप का खिताब भी जीता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *