लंदन, छह फरवरी (एपी) न्यूकैसल ने आर्सेनल को हराकर इंग्लिश लीग कप फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई और इस तरह से 70 साल बाद कोई प्रमुख घरेलू ट्रॉफी जीतने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए।
न्यूकैसल में बुधवार को सेमीफाइनल के दूसरे चरण में आर्सेनल को 2-0 से हराकर 4-0 के कुल स्कोर के साथ शान से फाइनल में प्रवेश किया। उसकी तरफ से सेमीफाइनल के दूसरे चरण में जैकब मर्फी और एंथोनी गॉर्डन ने गोल किए।
न्यूकैसल ने सेमीफाइनल के पहले चरण में भी आर्सेनल को 2–0 से हराया था।
न्यूकैसल 16 मार्च को वेम्बली स्टेडियम में होने वाले फाइनल में टोटेनहम या लिवरपूल से खेलेगा। टोटेनहम सेमीफाइनल के पहले चरण के बाद लिवरपूल से 1-0 से आगे है।
न्यूकैसल ने इससे पहले अपना प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट 1955 में एफए कप के रूप में जीता था। न्यूकैसल 2023 में भी लीग कप के फाइनल में पहुंचा था लेकिन तब वह मैनचेस्टर यूनाइटेड से 2-0 से हार गया था।