जम्मू, 19 फरवरी (भाषा) जम्मू क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) भीम सेन टूटी ने कटरा-बनिहाल रेलवे खंड पर रणनीतिक रूप से अहम स्थलों की सुरक्षा संबंधी व्यापक समीक्षा की।
कश्मीर को रेल मार्ग से जोड़ने का सपना पूरा करने के लिए इस रेल खंड पर जल्द ही वाणिज्यिक संचालन शुरू होने की उम्मीद है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आईजीपी टूटी के साथ उधमपुर-रियासी रेंज के उप महानिरीक्षक रईस मोहम्मद भट, डोडा-किश्तवाड़-रामबन रेंज के उप महानिरीक्षक श्रीधर पाटिल और अन्य वरिष्ठ पुलिस व रेलवे अधिकारी मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि आईजीपी ने कटरा, रियासी और संगलदान रेलवे स्टेशनों और प्रतिष्ठित चिनाब पुल का मंगलवार को दौरा किया।
अधिकारी ने बताया कि उन्होंने सुरक्षा उपायों, कानून-व्यवस्था, निगरानी प्रणाली और हर संभावित खतरे को रोकने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि आईजीपी ने सुरक्षा प्रोटोकॉल, निगरानी प्रणाली और विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय तंत्र की समीक्षा करते हुए अधिकारियों और कर्मियों के साथ बातचीत की।
आईजीपी ने यात्रियों और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और अधिकारियों को सुरक्षा उपायों को मजबूत करने और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कर्मियों के साथ प्रभावी ढंग से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए।
आईजीपी ने कहा, ”यात्रियों, निवासियों और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निरंतर निगरानी और उन्नत सुरक्षा उपाय हमारी प्राथमिकता रहेंगे।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जल्द ही कटरा से ट्रेन को हरी झंडी दिखाए जाने की उम्मीद है।
रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने कटरा-बारामूला खंड पर रेल सेवा संचालन को मंजूरी दे दी है।