दोहा, 14 फरवरी (एपी) तीन बार की गत चैंपियन इगा स्वियातेक ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एलेना रयबाकिना को 6-2, 7-5 से हराकर कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल में जगह बनाने के लिए स्वियातेक का सामना येलेना ओस्टापेंको से होगा, जिन्होंने ओन्स जाबेउर को 6-2, 6-2 से हराया।
रूस की एकातेरिना अलेक्जेंड्रोवा ने छठी वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला को 4-6, 6-1, 6-1 से हराकर अपना विजय अभियान जारी रखा। विश्व रैंकिंग में 26वें स्थान पर मौजूद रूसी खिलाड़ी ने इस सप्ताह के शुरू में शीर्ष वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका को हराया था।
सेमीफाइनल में अलेक्जेंड्रोवा का मुकाबला एक अन्य अमेरिकी खिलाड़ी अमांडा अनिसिमोवा से होगा जिन्होंने यूक्रेन की मार्टा कोस्त्युक को 4-6, 7-5, 6-4 से पराजित किया।