कहीं जाना हो, पार्टी हो, त्योहार हो या यूं ही फ्रेश होकर बैठना हो, परफ्यूम अलग ही रंगत बिखेरता है। खूबसूरती में चार चांद भी लगा देता है परफ्यूम। बाजार में ढेरों परफ्यूम उपलब्ध हैं। आपने चुनिन्दा परफ्यूम उठाया और अपने ऊपर बिखेर लिया। परफ्यूम इस्तेमाल करने का यह ढंग नहीं है। अगर आपको परफ्यूम इस्तेमाल करना है तो एक बार में एक ही परफ्यूम इस्तेमाल करें। त याद रखें परफ्यूम कैमिकल्स का बना होता है। कोई चोट लगी हुई है तो घाव पर परफ्यूम नहीं लगाना चाहिए। त परफ्यूम का इस्तेमाल चेहरे के पास करते समय आंखें बंद रखनी चाहिए। त जरी वाले कपड़ों में परफ्यूम का प्रयोग न करें। जरी काली पड़ जाएगी। त आप चाहें तो नहाने के पानी में इसे प्रयोग करें। इससे खुशबू पूरे तन से आने लगती है। कपड़े बदलने के बाद आपको दोबारा परफ्यूम इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।