हिमंत असम व्यापार शिखर सम्मेलन को बढ़ावा देने के लिए सिंगापुर का दौरा करेंगे

0
xr:d:DAFcBPNGQfc:7,j:48079273759,t:23030401

गुवाहाटी,  असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा पूर्वोत्तर राज्य में होने वाले निवेशक सम्मेलन को बढ़ावा देने के लिए सोमवार से सिंगापुर की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे।

शर्मा ने कहा कि राज्य को उन्नत उद्योगों और नवाचार के उभरते केंद्र के रूप में प्रदर्शित करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, “कल से मैं अगले दो दिनों तक सिंगापुर में रहूंगा, जहां मैं‘एडवांटेज असम’ का प्रचार करूंगा, जिसमें सेमीकंडक्टर, प्रौद्योगिकी, बुनियादी ढांचे और विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में राज्य की बढ़ती क्षमता पर प्रकाश डालूंगा।”

उनकी यात्रा के दौरान रणनीतिक सहयोग और निवेश के अवसरों का पता लगाने के लिए एक ‘रोड शो’ और उद्योग जगत के नेताओं के साथ बैठकें भी आयोजित की जाएंगी।

शर्मा ने कहा, “मुख्य रूप से ध्यान असम को उन्नत उद्योगों और नवाचार के उभरते केंद्र के रूप में स्थापित करने पर होगा।”

गुवाहाटी में दो दिवसीय ‘एडवांटेज असम 2.0-निवेश और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन’ 25 फरवरी से शुरू होगा। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *