गुवाहाटी, असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम से मुलाकात की और इस एशियाई देश के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि सिंगापुर की दो दिवसीय यात्रा पर गये शर्मा ने षणमुगरत्नम से मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों, विशेष रूप से आगामी ‘एडवांटेज असम 2.0 निवेश शिखर सम्मेलन’ को लेकर चर्चा की।
उन्होंने कहा, ‘‘आज सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम से मिलना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात थी। हमारी बैठक के दौरान विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा हुई, जिसमें भारत-सिंगापुर व्यापक रणनीतिक साझेदारी में एक प्रमुख स्तंभ के रूप में असम की भूमिका पर विशेष जोर दिया गया।’’
शर्मा ने 2022 में षणमुगरत्नम की असम यात्रा को भी याद किया और इससे जुड़ी कई बातों को साझा किया।
बाद में शर्मा ने सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन से मुलाकात की और चर्चा भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति के तहत विदेशी राष्ट्र के साथ असम के मौजूदा संबंधों को मजबूत करने पर केंद्रित रही।
इससे पहले दिन में, मुख्यमंत्री ने सिंगापुर के सेमीकंडक्टर क्षेत्र के उद्योग से जुड़े लोगों के साथ मुलाकात की और संभावित सहयोग पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने कहा कि शर्मा ने सिंगापुर सरकार के स्वामित्व वाली कंसल्टेंसी कंपनी सुरबाना जुरोंग के वरिष्ठ अधिकारी लो चेर एक से भी मुलाकात की और असम में जारी परियोजनाओं पर चर्चा की।
‘एडवांटेज असम 2.0 निवेश और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन’ 25-26 फरवरी को गुवाहाटी में आयोजित किया जायेगा।