गुवाहाटी, 28 फरवरी (भाषा) मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि हाल ही में संपन्न एडवांटेज असम 2.0 निवेश और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन में कुल 5,18,205 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
शर्मा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उपरोक्त धनराशि असम के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 80 प्रतिशत हिस्से के बराबर है और जीडीपी के मार्च तक 6.43 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है।
उन्होंने कहा, “हम नए वित्तीय वर्ष में प्रस्तावों का विश्लेषण शुरू करेंगे और अगले छह महीने में उनके कार्यान्वयन के लिए रूपरेखा तैयार करेंगे।”
उन्होंने कहा कि प्रस्तावों का गहन अध्ययन करने के बाद उनका सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए एक विस्तृत समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
शर्मा ने कहा, “यह जरूरी नहीं है कि सभी सहमति पत्र निवेश में तब्दील हो जाएं। कार्यान्वयन की सामान्य सफलता दर लगभग 50 प्रतिशत है, लेकिन मुझे 80 प्रतिशत की उम्मीद है, जिसके बाद असम देश के अग्रणी राज्यों में से एक बन जाएगा।”