हरियाणा, रेलवे ने राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप के पहले दिन जीत दर्ज की

0
IMG_20220722_111018

कटक, 21 फरवरी (भाषा) गत चैम्पियन हरियाणा, रेलवे और मध्य प्रदेश ने 71वीं सीनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप में पहले दिन अपने मुकाबले जीते ।

टूर्नामेंट में 30 टीमों को आठ पूल में बांटा गया है और हर पूल से शीर्ष दो टीमें नॉकआउट में पहुंचेंगी ।

हरियाणा ने तेलंगाना को 50 . 20 से हराया जबकि रेलवे ने पूल बी में मणिपुर को 59 . 27 से मात दी । पूल डी में मध्यप्रदेश ने आंध्र प्रदेश को 59 . 35 से हराया ।

मेजबान ओडिशा ने पूल एफ में विदर्भ को 57 . 28 से शिकस्त दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *