गुलवीर ने 5000 मीटर में विश्व चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया

swer4565

नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) भारत के एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता गुलवीर सिंह ने अमेरिका के बोस्टन में एक इनडोर प्रतियोगिता में 5000 मीटर दौड़ में एशियाई इंडोर का रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इस साल के आखिर में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई किया।

गुलवीर ने शुक्रवार को बोस्टन में टेरियर डीएमआर चैलेंज इनडोर प्रतियोगिता में 12 मिनट और 59.77 सेकंड का समय लेकर चौथा स्थान हासिल किया। इस तरह से वह 13 मिनट से कम समय में 5000 मीटर दौड़ने वाले पहले भारतीय बन गए।

बोस्टन यूनिवर्सिटी ट्रैक पर अपने शानदार प्रदर्शन से उन्होंने थाईलैंड के किरन ट्यून्टिवेट के 2022 में बनाए गए 13 मिनट 8.41 सेकंड के पिछले एशियाई इनडोर 5000 मीटर रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 13 से 21 सितंबर के बीच तोक्यो में आयोजित की जाएगी। पुरुषों की 5000 मीटर दौड़ में इसके लिए क्वालीफाई करने का मानक 13 मिनट 01 सेकंड है।

गुलवीर ने अपने रिकॉर्ड-तोड़ प्रदर्शन के बाद कहा, ‘‘यहां (बोस्टन में) मेरा लक्ष्य 5,000 मीटर में अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में सुधार करना था। मुझे खुशी है कि मैं रिकॉर्ड बनाने में सफल रहा। मैं विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करके भी उत्साहित हूं।’’