जयपुर, 21 फरवरी (भाषा) राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने शुक्रवार को कहा कि भारत योग की संस्कृति से जुड़ा राष्ट्र है और योग आत्म विकास का सबसे बड़ा माध्यम है।
वे यहां ‘योग साधक सम्मान’ समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि योग और फागुन महोत्सव की तर्ज पर शिक्षा महोत्सव भी आयोजित किया जाना चाहिए।
आधिकारिक बयान के अनुसार, राज्यपाल ने कहा कि योग आत्म विकास का सबसे बड़ा माध्यम है। उन्होंने सभी से योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने की अपील करते हुए कहा कि यह किसी और के लिए नहीं बल्कि हमारे अपने स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी है।
उन्होंने इस अवसर पर 1611 मिनट का अनवरत योग कर विश्व कीर्तिमान स्थापित करने में महती भूमिका निभाने वाले योगाचार्य, योग प्रशिक्षकों और योग प्रेरकों का अभिनंदन करते हुए उन्हें सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य मदन राठौड़ तथा सांसद मंजू शर्मा भी मौजूद थीं।