सोना 350 रुपये बढ़कर 89,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर

0
images-45-3

नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) मजबूत वैश्विक रुख के बीच सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 350 रुपये बढ़कर 89,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड ऊंचाई के पास जा पहुंचा। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी।

शुक्रवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 88,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 350 रुपये बढ़कर 88,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसका पिछला बंद भाव 88,350 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘भू-राजनीतिक और व्यापारिक तनावों के कारण अनिश्चितता से बचाव के लिए सुरक्षित निवेश के तौर पर मांग बनी रहने के कारण सोमवार को सोने में हल्की बढ़त दर्ज की गई।’’

पिछले सप्ताह 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने ने क्रमश: 89,450 रुपये और 89,050 रुपये प्रति 10 ग्राम की नई ऊंचाई को छुआ।

हालांकि, चांदी एक लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही।

इसके अलावा गांधी ने यह भी कहा कि अमेरिकी डॉलर ने इस कीमती धातु को अतिरिक्त बढ़ावा दिया है। डॉलर सूचकांक में लगातार तीसरे सप्ताह गिरावट दर्ज की गई और मिश्रित अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़े के बीच यह नीचे कारोबार कर रहा है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘कॉमेक्स सोना के 2,925 डॉलर से ऊपर बने रहने से सोने में मामूली बढ़त दर्ज की गई। रुपये में कमजोरी ने एमसीएक्स सोने को अतिरिक्त समर्थन दिया।’’

विदेशी बाजारों में अप्रैल डिलीवरी के लिए कॉमेक्स सोना वायदा 2,954.71 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

वैश्विक स्तर पर, हाजिर सोना भी 5.50 डॉलर बढ़कर 2,941.55 डॉलर प्रति औंस हो गया।

एबंस होल्डिंग्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी चिंतन मेहता ने कहा, ‘‘भू-राजनीतिक और आर्थिक अनिश्चितता बढ़ने के बीच डॉलर के कमजोर होने के कारण सोने की कीमतें, अब भी सर्वकालिक उच्च स्तर के आसपास बनी हुई हैं।’’

मेहता ने कहा कि सुरक्षित निवेश की मांग मजबूत रहने के कारण कीमती धातु की तेजी जारी रहने की उम्मीद है, दुनिया भर के केंद्रीय बैंक आर्थिक अस्थिरता और नीति अनिश्चितता से बचाव के लिए सोना जमा करना जारी रख रहे हैं।

दूसरी ओर, एशियाई बाजार में चांदी वायदा 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 33.20 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *