नयी दिल्ली, 27 फरवरी (भाषा) रियल एस्टेट डेवलपर गोदरेज प्रॉपर्टीज ने मजबूत मांग के बीच पुणे में अपनी नई परियोजना में 1,000 करोड़ रुपये मूल्य की आवासीय संपत्तियां बेची हैं।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसने ‘‘ पुणे के हिंजेवाडी स्थित अपनी परियोजना ‘गोदरेज एवरग्रीन स्क्वायर# में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्तियां बेची हैं।’’
गोदरेज प्रॉपर्टीज ने इस परियोजना में कुल 12.3 लाख वर्ग फुट क्षेत्रफल वाली 1,398 आवासीय संपत्तियां बेची हैं।
इस परियोजना को नवंबर 2024 में पेश किया गया था।
गोदरेज एवरग्रीन स्क्वायर में 24.1 लाख वर्ग फुट की विकास योग्य क्षमता है, जिसकी अनुमानित राजस्व क्षमता लगभग 2,045 करोड़ रुपये है।
गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गौरव पांडे ने कहा कि कंपनी को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।