कोट्टायम (केरल), एक फरवरी (भाषा) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) के पूर्व प्रमुख एस. सोमनाथ का नाम संस्कृत विद्वान दिवंगत मल्लियूर शंकरन नंबूथिरी की स्मृति में दिए जाने वाले मल्लियूर शंकर स्मृति पुरस्कार के लिए चुना गया है।
शनिवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि पुरस्कार के तौर पर एक लाख रुपये और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाता है।
साल 2012 में शुरू किया गया यह पुरस्कार सबसे पहले पूर्व राष्ट्रपति और रॉकेट वैज्ञानिक ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को दिया गया था।
बयान में कहा गया है कि कला, साहित्य, विज्ञान और अध्यात्म के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले प्रतिष्ठित व्यक्तियों को यह पुरस्कार दिया जाता है।
सोमनाथ के अलावा, ‘हरिकथा’ प्रतिपादक विशाखा हरि का नाम ‘मल्लियूर गणेश पुरस्कार’ के लिए चुना गया है, जिसमें 25,000 रुपये और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाता है।
बयान में कहा गया है कि सोमनाथ को यह पुरस्कार दो फरवरी को यहां आयोजित एक समारोह में प्रदान किया जाएगा।