फखर और अयूब की अनुपस्थिति ने हम पर असर डाला: आकिब जावेद

0
gapykktbuaeywqk-fotor-20241019202353-2024-10-8decf7a81bdacf947caa771d86546904-16x9

रावलपिंडी, 26 फरवरी (भाषा) पाकिस्तान के अंतरिम मुख्य कोच और राष्ट्रीय चयनकर्ता आकिब जावेद ने बुधवार को कहा कि सैम अयूब और फखर जमां के चोटिल होने के कारण बाहर हो जाने से चैंपियंस ट्रॉफी में राष्ट्रीय टीम के अभियान पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा।

आकिब ने कहा कि सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने के बावजूद टीम अपने अभियान का जीत के साथ अंत करने के लिए प्रतिबद्ध है। पाकिस्तान गुरुवार को अपने आखिरी ग्रुप मैच में बांग्लादेश से खेलेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों में प्रेरणा की कमी को लेकर कोई चिंता नहीं है।’’

आकिब ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम के चयन का भी बचाव किया और कहा कि सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध खिलाड़ियों को चुना गया। चयनित टीम को लेकर टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है।

आकिब ने कहा, ‘‘हमारे कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ी चोटिल होने के कारण नहीं खेल पा रहे थे। उदाहरण के लिए, सैम और फखर जैसे खिलाड़ी मैचों में सकारात्मक प्रभाव पैदा करते हैं। जब वे अनुपलब्ध होते हैं, तो हमें उसके अनुसार टीम का चयन करना होता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत और पाकिस्तान के मैच को कई कारक प्रभावित करते हैं और जहां प्रशंसक भावनात्मक रूप से आहत होते हैं, वहीं खिलाड़ी और भी अधिक आहत, निराश और परेशान महसूस करते हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *