अमेरिका से निर्वासित गुजरात के आठ लोग अहमदाबाद पहुंचे

0
Untitled-7

अहमदाबाद, अमेरिका से अवैध प्रवास के कारण निर्वासित किए गए 116 भारतीयों में शामिल गुजरात के आठ लोगों को लेकर एक विमान रविवार को अमृतसर से अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे पर उतरने के बाद उन्हें पुलिस वाहनों से उनके गृह जिलों में भेज दिया गया।

सहायक पुलिस आयुक्त (‘जी’ डिवीजन) आर डी ओझा ने बताया, ‘‘गुजरात के आठ निर्वासित प्रवासी रविवार सुबह 11 बजे अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचे। इनमें एक महिला और एक बच्चा भी शामिल था। पुलिस वाहनों के जरिए निर्वासितों को उनके गृह जिले भेज दिया गया।’’

अमेरिका से 116 अवैध प्रवासी भारतीयों को लेकर एक विमान शनिवार देर रात अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा था। ये आठ लोग उन 116 भारतीयों में शामिल थे।

सूत्रों के अनुसार, इन आठ लोगों में से तीन गांधीनगर और एक अहमदाबाद का निवासी है।

यह आठ लोग अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई के तहत निर्वासित किए गए भारतीयों के दूसरे जत्थे का हिस्सा हैं।

इससे पहले, पांच फरवरी को एक अमेरिकी सैन्य विमान 104 अवैध प्रवासियों को हथकड़ियों और बेड़ियों में जकड़कर अमृतसर लाया था। निर्वासितों को हथकड़ी पहनाने पर विपक्ष ने तीखी आलोचना की थी। इनमें से 33 निर्वासित गुजरात से थे।

अमृतसर हवाई अड्डे पर रविवार को एक और विमान के उतरने की संभावना है जिसमें 157 और निर्वासित भारतीयों को लाया जाएगा।

गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने इन निर्वासित लोगों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की और कहा कि वे रोजगार या करियर की तलाश में विदेश गए थे और उन्हें अपराधी के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *