बेंगलुरु, 20 फरवरी (भाषा) भारत के 17 साल के प्रतिभाशाली खिलाड़ी मानस धामने, अनुभवी खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन और एसडी प्रज्वल देव को 24 फरवरी से यहां शुरू हो रहे बेंगलुरु ओपन एटीपी चैलेंजर 125 टेनिस टूर्नामेंट के एकल वर्ग के मुख्य ड्रॉ के लिए वाइल्ड कार्ड दिया गया है।
कृष त्यागी और निकी कलियंडा पूनाचा मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने के लिए क्वालीफाइंग दौर में वाइल्ड कार्ड के तौर पर प्रतिस्पर्धा करेंगे।
भारत की युवा प्रतिभाओं में से एक मानस धामने पिछले दो वर्षों से सर्किट पर सक्रिय हैं और हाल में उन्होंने ट्यूनीशिया के एम 15 मोनास्टिर में अपना पहला खिताब जीता है। जूनियर ऑस्ट्रेलियन ओपन में पहले दौर का मैच जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनकर उन्होंने अपना नाम इतिहास में दर्ज कराया। वह 2023 में एटीपी टूर का मुख्य ड्रॉ मैच खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं।
वहीं प्रज्वल देव और रामनाथन काफी अनुभवी हैं।
इस टूर्नामेंट के निदेशक सुनील यजमान ने कहा, ‘‘मानस धामने की प्रगति भारतीय टेनिस के लिए रोमांचकारी चीज है जबकि रामकुमार और प्रज्वल देव काफी अनुभवी हैं। हम यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि वाइल्ड कार्ड से प्रवेश करने वाले हमारे सभी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में कैसा प्रदर्शन करते हैं। ’’
वहीं युगल स्पर्धा में 16 टीमें भाग लेंगी। भारत के अनिरुद्ध चंद्रशेखर और चीनी ताइपे के रे हो मुख्य ड्रॉ में सर्वोच्च रैंकिंग वाली जोड़ी के रूप में प्रवेश करेंगे जबकि ब्लेक बेल्डन और मैथ्यू क्रिस्टोफर रोमियोस दूसरी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाली टीम हैं।
दिल्ली ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले निकी पूनाचा और कोर्टनी जॉन लॉक के भी मजबूती से प्रतिस्पर्धा करने की उम्मीद है।
भारत के सिद्धांत बंथिया और परीक्षित सोमानी भी सीधे प्रवेश करेंगे जिससे घरेलू प्रतिनिधित्व मजबूत हो गया है।