तेलंगाना से भाजपा, कांग्रेस के आठ-आठ सांसद होने के बावजूद राज्य को बजट में कुछ नहीं मिला: कविता

2023_11image_13_36_145831331br

हैदराबाद, एक फरवरी (भाषा) तेलंगाना में विपक्षी दल भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधान परिषद सदस्य के. कविता ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रदेश से भाजपा और कांग्रेस के आठ-आठ सांसद होने के बावजूद इसे केंद्रीय बजट में कोई निधि नहीं मिली।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में सवाल किया कि यह बजट है या ‘अनदेखी करने वाला बजट’ है।

बीआरएस प्रमुख के. चंद्रखेशर राव की बेटी कविता ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के आठ-आठ सांसद होने के बावजूद तेलंगाना को कुछ नहीं मिला।

पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में बीआरएस का खाता भी नहीं खुल सका था। भाजपा और कांग्रेस ने राज्य की कुल 17 सीट में से आठ-आठ पर जीत दर्ज की थी, जबकि एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी हैदराबाद सीट बरकरार रखी।