बिहार पर दिल्ली चुनाव का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा: तेजस्वी

0
c5nc9jc_india_625x300_09_February_25

पटना, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत का बिहार विधासभा चुनाव में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, जहां इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं ।

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में जनता मलिक होती है। भाजपा को लगभग 26 वर्षों के बाद सत्ता हासिल हुई है। उम्मीद है कि लोगों को किए गए वादे पूरे किए जाएंगे और जुमलेबाज़ी नहीं होगी ।

राजद नेता से जब यह पूछा गया कि भाजपा और उसके सहयोगी यह दावा कर रहे हैं कि दिल्ली में मिली जीत का फायदा बिहार विधानसभा चुनाव में मिलेगा, उन्होंने कहा, ‘‘बिहार, बिहार है… हमें यह समझना पडेगा।’’

बिहार में पिछले दो विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनता दल सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है।

बिहार में राजग का नेतृत्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं । कुमार 2005 से कुछ समय को छोड़ कर अब तक मुख्यमंत्री पद पर आसीन हैं । कुमार ने एक संक्षिप्त अवधि के लिये राज्य की बागडोर जीतन राम मांझी को सौंप दिया था।

कुमार ने इस अवधि में राजद के साथ भी दो बार अल्पकालिक गठबंधन किया था ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *