डेविस कप खिलाड़ी मुकुंद, रामकुमार और करण को दिल्ली ओपन के लिए वाइल्ड कार्ड

0
117828867

नयी दिल्ली, एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट दिल्ली ओपन के आयोजक ने शनिवार को पुरुष एकल के मुख्य ड्रॉ में तीन डेविस कप खिलाड़ियों शशिकुमार मुकुंद, रामकुमार रामनाथन और युवा करण सिंह के लिए वाइल्ड कार्ड प्रविष्टियों की घोषणा की।

डेविस कप ट्रेनिंग शिविर का हिस्सा रहे युवा चिराग दुहान और आर्यन शाह को आदित्य गोविला और सिद्धार्थ रावत के साथ क्वालीफाइंग स्पर्धा के लिए वाइल्ड कार्ड दिया गया है।

विश्व रैंकिंग में 31वें स्थान पर रह चुके लॉयड हैरिस और 2019 जूनियर विंबलडन चैंपियन शिंटारो मोचीजुकी एटीपी चैलेंजर 75 टूर्नामेंट में शीर्ष आठ वरीय खिलाड़ियों में शामिल होंगे जो 10 से 16 फरवरी तक डीएलटीए परिसर में होने वाले पांचवें चरण में खेलेंगे।

दक्षिण अफ्रीका के हैरिस एकल मुख्य ड्रॉ में चौथे स्थान पर होंगे। जापान के उभरते हुए 21 वर्षीय मोचीजुकी को छठी वरीयता दी गई है।

चेक गणराज्य के विट कोप्रिवा शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी के रूप में ड्रॉ में शीर्ष पर होंगे और उनका लक्ष्य अपने पांच एटीपी चैलेंजर खिताबों में इजाफा करना है।

दूसरे और तीसरे स्थान पर ब्रिटेन के बिली हैरिस और ऑस्ट्रेलिया के ट्रिस्टन स्कूलकेट हैं।

डीएलटीए के अध्यक्ष और भारत के गैर-खिलाड़ी डेविस कप कप्तान रोहित राजपाल ने कहा, ‘‘यह टूर्नामेंट अनुभवी खिलाड़ियों और उभरती प्रतिभाओं दोनों के लिए उच्च स्तर पर खुद को परखने का एक शानदार मंच है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इससे महत्वपूर्ण रैंकिंग अंक मिलते हैं जिससे खिलाड़ियों को एटीपी तालिका में ऊपर चढ़ने का मौका प्रदान करता है।’’

फ्रांस के ज्योफ्रे ब्लैनकेनॉक्स ने हांगकांग के कोलमैन वोंग को 6-4, 6-2 से हराकर 2024 में दिल्ली ओपन का खिताब जीता लेकिन उन्होंने अपने खिताब का बचाव नहीं करने का फैसला किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *