तमिलनाडु: इरोड पूर्व विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना प्रारंभ

0
counting-is-underway-in-ireland-s-election-as-3-parties-battle-for-top-place-1733016395588-16_9

इरोड,  तमिलनाडु में इरोड पूर्व विधानसभा सीट के लिए पांच फरवरी को हुए उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह यहां आरंभ हुई।

इस जिले के चिथोडे इलाके में स्थित सरकारी कॉलेज में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई। इसके बाद ईवीएम खोले जाएंगे।

इससे पहले बुधवार को इस सीट पर हुए उपचुनाव में 67.97 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस सीट पर 44 निर्दलीय समेत 46 उम्मीदवार हैं और मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के वी.सी. चंद्रकुमार और तमिल राष्ट्रवादी पार्टी ‘नाम तमिलर काची’ (एनटीके) की एम. के. सीतालक्ष्मी के बीच है।

मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक समेत विपक्षी दलों ने चुनाव का बहिष्कार किया है। पिछले साल कांग्रेस विधायक ईवीकेएस इलांगोवन के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *