भोपाल, मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री के भोपाल दौरे के दौरान राज्य में व्याप्त समस्याओं से उन्हें अवगत कराने के लिए पत्र लिखकर मुलाकात का समय मांगा हैं।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने रविवार को कहा कि कांग्रेस विधायक 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी से मिलना चाहते हैं।
सिंघार ने एक बयान में कहा कि पिछले कई वर्षों से मध्य प्रदेश में कई ‘समस्याएं और अव्यवस्थाएं’ बनी हुई हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों की चिंताओं और विकास से जुड़े मुद्दों को प्रधानमंत्री के समक्ष रखने की जरूरत है।
प्रधानमंत्री मोदी 24 फरवरी को भोपाल में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करने वाले हैं।