लंदन, 17 फरवरी (एपी) थ्रिलर फिल्म ‘‘कॉन्क्लेव’’ ने रविवार को 78वें ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवार्ड्स (बाफ्टा) में सर्वश्रेष्ठ फिल्म सहित चार पुरस्कार जीते। वहीं, कई तरह के विवादों में घिरी संगीतमय फिल्म ‘‘एमिलिया पेरेज’’ ने भी कई पुरस्कार अपने नाम किए।
‘‘द ब्रूटलिस्ट’’ ने भी चार पुरस्कार हासिल किए, जिसमें ब्रैडी कॉर्बेट को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और एड्रियन ब्रॉडी का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला। ‘‘एनोरा’’ के लिए मिकी मैडिसन ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता।
‘‘कॉन्क्लेव’’ में नए पोप के चुनाव से जुड़ी कहानी है। इसमें राल्फ फिएन्स कार्डिनल की भूमिका में हैं। इस फिल्म ने ‘‘द ब्रूटलिस्ट’’, ‘‘एमिलिया पेरेज’’, बॉब डायलन की बायोपिक ‘‘ए कम्प्लीट अननोन’’ को पछाड़कर सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब हासिल किया।
‘‘कॉन्क्लेव’’ को उत्कृष्ट ब्रिटिश फिल्म का पुरस्कार मिला और इसने संपादन और रूपांतरित पटकथा के लिए भी ट्रॉफी जीती।
सहायक कलाकार का पुरस्कार ‘‘ए रियल पेन’’ के लिए अभिनेता किरन कल्किन को तथा ‘‘एमिलिया पेरेज’’ के लिए अभिनेत्री जो सलदाना को मिला।