जोहानिसबर्ग, 21 फरवरी (एपी) ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने बृहस्पतिवार को दक्षिण अफ्रीका में जी-20 देशों की तनावपूर्ण बैठक में रूस के शीर्ष राजनयिक के भाषण के बाद कहा कि उन्हें यूक्रेन में शांति के लिए रूस की ओर से कोई इच्छा नहीं दिखती।
लैमी यहां जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव द्वारा बंद कमरे में अन्य वरिष्ठ राजनयिकों को संबोधित किए जाने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह कहना है कि जब मैंने रूसियों और लावरोव द्वारा आज दोपहर सदन में कही गई बातों को सुना, तो मुझे वास्तव में शांति स्थापित करने की कोई इच्छा नहीं दिखी।’’
रूसी विदेश मंत्रालय द्वारा जारी भाषण के अंशों में लावरोव ने पश्चिम की आलोचना दोहराई तथा उस पर अन्य देशों के ‘‘आंतरिक मामलों’’ में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया।
लैमी ने कहा कि जब उनके बोलने की बारी आई तो लावरोव बैठक कक्ष में अपनी सीट छोड़कर चले गए।
बृहस्पतिवार और शुक्रवार को दो दिवसीय जी-20 सम्मेलन यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के लिए अमेरिका और रूस के बीच ऐतिहासिक द्विपक्षीय वार्ता के कुछ दिन बाद हुआ। इन वार्ताओं में वाशिंगटन के यूरोपीय सहयोगियों और यूक्रेन को दरकिनार कर दिया गया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की की आलोचना करके तथा युद्ध के लिए यूक्रेन को दोषी ठहराकर पश्चिम की स्थिति को और भी अधिक उलट दिया है। युद्ध की तीसरी वर्षगांठ अगले सप्ताह है।