विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मिली सफलता को निकाय चुनाव में भी दोहराएगी भाजपा: साय

0
86f21641-a816-4566-852e-06fbb67e63a3_1709203137001

रायपुर,  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को दावा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मिली सफलता को मंगलवार को होने वाले नगर निकाय चुनाव में भी दोहराएगी।

यहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम देखने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल की सराहना की और कहा कि इससे छात्रों को परीक्षा के तनाव और डर से मुक्ति मिलती है।

मंगलवार को होने वाले नगर निकाय चुनाव में उनकी पार्टी के प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर साय ने कहा, ‘‘बहुत अच्छा परिणाम रहेगा। जिस तरह से विधानसभा और लोकसभा चुनाव तथा रायपुर दक्षिण उपचुनाव में सफलता मिली है वही सफलता नगर निकाय के चुनाव में भी मिलेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने चुनाव से पहले पूरे प्रदेश का दौरा किया। एक साल के भीतर सात हजार करोड़ रुपये से अधिक के काम नगरीय क्षेत्र के विकास के लिए कराए गए हैं। हम लोगों ने लगातार दौरा किया, निश्चित तौर पर जनता भाजपा को नगर निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव में जीत दिलाएगी।’’

राज्य के 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायतों में चुनाव 11 फरवरी को एक ही चरण में होने हैं जबकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 17, 20 और 23 फरवरी को तीन चरणों में आयोजित किए जाएंगे।

‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम की सराहना करते हुए साय ने कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री का यह एक बहुत अच्छा प्रयास है। यह कार्यक्रम छात्रों को परीक्षा के डर और तनाव से मुक्त करने में मदद करता है। यह कार्यक्रम का आठवां संस्करण था और लगभग पांच करोड़ बच्चे इससे जुड़े।’’

अपने बचपन के अनुभव को साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह एक प्रतिभाशाली छात्र थे, लेकिन जब वह बहुत छोटे थे तो उनके पिता का निधन हो गया, उन्हें परिवार की जिम्मेदारियों का निर्वहन करना पड़ा।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं भी बहुत होनहार छात्र था। मैं विज्ञान का छात्र था और हमेशा परीक्षाओं में अव्वल आता था। मेरी लिखावट बहुत अच्छी थी। मैंने कभी सरकारी नौकरी के बारे में नहीं सोचा। विधायक, सांसद, प्रदेश अध्यक्ष या मुख्यमंत्री बनने के बारे में नहीं सोचा। अगर सोचा होता तो मैं थोड़ी और पढ़ाई करता। उस समय मुझे लगा कि जितनी शिक्षा मैंने हासिल की है, वह खेती-किसानी के लिए काफी है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने अपने छोटे भाई का रायपुर में इंजीनियरिंग में दाखिला कराया और आज वह बहुत अच्छे पद पर है। मेरे एक और छोटे भाई का निधन हो गया जिसने विधि स्नातक किया हुआ था। मेरा सबसे छोटा भाई भी यहां नौकरी करता है। इस तरह मैंने अपनी जिम्मेदारी निभाई, लेकिन मेरे भाग्य में यही था कि मुझे जनता का आशीर्वाद मिला।’’

साय ने कहा कि ईश्वर की इच्छा से उन्हें छत्तीसगढ़ की सेवा करने का मौका मिला।

रायपुर के एक सरकारी स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा युक्तामुखी साहू ने प्रधानमंत्री से बातचीत के दौरान पूछा कि जब छात्र मनचाही अंक नहीं ला पाते हैं तो नतीजों के बाद तनाव से कैसे उबरें।

‘पीटीआई-वीडियोज’ से युक्तामुखी साहू ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री सर के साथ बातचीत करना एक शानदार अनुभव था। वह सभी छात्रों के साथ दोस्ताना व्यवहार कर रहे थे। वह सभी के सवालों को धैर्यपूर्वक सुन रहे थे और सभी सवालों के विस्तार से जवाब दे रहे थे। हमने ‘ऑफ कैमरा’ भी (प्रसारण से हटकर) सवाल पूछे।’’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *