भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में पूजा-अर्चना की

0
5423fc25339cde3992e766acc1947a71

नयी दिल्ली,  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को समाज सुधारक रविदास की जयंती पर यहां करोल बाग स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना की।

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के साथ नड्डा मध्य दिल्ली में श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर गए और वहां आयोजित ‘कीर्तन’ में भी शामिल हुए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने समाज सुधारक गुरु रविदास की जयंती पर सभी को बधाई दी।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती के पावन अवसर पर नई दिल्ली स्थित श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में दर्शन व पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। सौहार्दपूर्ण, समृद्ध एवं न्यायप्रिय समाज की रचना में उनके महान विचार हम सभी के लिए प्रेरणादायक हैं।’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार संत रविदास के विचारों को चरितार्थ करते हुए समाज के सभी वर्गों के विकास में भागीदारी तय करने और उनके जीवनस्तर में सुधार लाने के लिए कृतसंकल्पित है।

उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘सामाजिक समरसता का संदेश देती उनकी शिक्षाएं आज भी एकता, सद्भावना व चरित्र निर्माण हेतु सर्वथा अनुकरणीय हैं।’’

भाजपा की दिल्ली इकाई के अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भी पार्टी के कई नेताओं ने संत रविदास को श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम में भाजपा महासचिव तरुण चुघ, पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य और प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष मोहन लाल गिहारा ने संत रविदास को श्रद्धांजलि दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *