नयी दिल्ली, दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने के एक दिन बाद, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को नवनिर्वाचित विधायकों के साथ उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मुलाकात करने के लिये समय मांगा।
भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सक्सेना को पत्र लिखकर पार्टी के 48 नवनिर्वाचित विधायकों और सात लोकसभा सदस्यों के साथ उनसे (उपराज्यपाल से) मुलाकात के लिए समय मांगा।
उन्होंने उपराज्यपाल को लिखे पत्र में कहा, ‘‘मैं, दिल्ली से भाजपा सांसदों और हमारे नवनिर्वाचित 48 विधायक आपसे जल्द से जल्द मिलना चाहते हैं। कृपया अपनी सुविधानुसार मुलाकात का समय दें।’’
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को हराकर भाजपा 26 साल बाद सत्ता में लौटी है। पांच फरवरी को हुए चुनाव में ‘आप’ 70 विधानसभा सीट में से 22 सीट जीतने में सफल रही, जबकि कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई।
भाजपा नेताओं ने कहा कि सरकार का गठन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद होने की संभावना है।
दिल्ली के नये मुख्यमंत्री को लेकर पार्टी में चर्चा तेज हो गई है और इस शीर्ष पद के लिए चुनाव जीतने वाले कई वरिष्ठ नेताओं के नाम को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा ‘आप’ संयोजक एवं तीन बार मुख्यमंत्री रहे अरविंद केजरीवाल को हराकर बड़े नेता के रूप में उभरे हैं।