नयी दिल्ली, 14 फरवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा को ‘ऐतिहासिक’ बताया और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर उनकी आलोचना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं में खामियां निकालना कांग्रेस नेताओं की आदत बन गई है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रभावशाली अमेरिका यात्रा ने भारत-अमेरिका के संबंधों को मजबूत किया है, जैसा पहले कभी नहीं हुआ। यह एक ऐतिहासिक यात्रा थी।’’
उन्होंने अमेरिका यात्रा के दौरान मोदी की उपलब्धियां भी गिनाईं।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा को ‘भारत के लिए एक बहुत बड़ी कूटनीतिक जीत’ बताया।
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत लाया जाएगा। उन्होंने (प्रधानमंत्री मोदी) अमेरिका को इसके लिए राजी किया। यह भारत के लिए बहुत बड़ी कूटनीतिक जीत है।’’
उन्होंने उद्योगपति गौतम अदाणी के कथित भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने का मोदी पर आरोप लगाने के लिए राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता को यह ध्यान रखना चाहिए कि मोदी ने देश के प्रधानमंत्री और 140 करोड़ लोगों के नेता के रूप में अमेरिका का दौरा किया था, न कि भाजपा नेता के रूप में।
उन्होंने राहुल गांधी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के विदेश दौरों में कमियां निकालना कांग्रेस की आदत बन गई है।’’
इससे पहले राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अमेरिका में उद्योगपति गौतम अदाणी से जुड़े मामले में की गई टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को आरोप लगाया कि विदेश में प्रधानमंत्री मोदी के लिए रिश्वतखोरी और देश की संपत्ति को लूटना ‘व्यक्तिगत मामला’ बन जाता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में गौतम अदाणी से जुड़े सवाल पर कहा, ‘‘भारत एक लोकतांत्रिक देश है और हमारे संस्कार, हमारी संस्कृति ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की है। हम पूरे विश्व को अपना एक परिवार मानते हैं। हर भारतीय को मैं अपना मानता हूं।’’
मोदी ने कहा, ‘‘ऐसे व्यक्तिगत मामलों के लिए दो देश के मुखिया न मिलते हैं, न बैठते हैं न बात करते हैं।’’
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘देश में सवाल पूछो तो चुप्पी, विदेश में पूछो तो निजी मामला। अमेरिका में भी मोदी जी ने अदाणी जी के भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल दिया।’’
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘जब मित्र की जेब भरना मोदी जी के लिए ‘राष्ट्र निर्माण’ है, तब रिश्वतखोरी और देश की संपत्ति को लूटना “व्यक्तिगत मामला” बन जाता है।’’