भाजपा ने कर्नाटक की वित्तीय स्थिति पर श्वेतपत्र लाने की मांग की

0
aswerytrgfdcxz

बेंगलुरु, 19 फरवरी (भाषा) भाजपा ने बुधवार को मांग की कि सात मार्च को कर्नाटक का बजट पेश करने से पहले मुख्यमंत्री सिद्धरमैया राज्य की वित्तीय स्थिति पर एक श्वेतपत्र पेश करें।

भाजपा की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई निशुल्क सुविधा वाली पांच गारंटी योजनाओं के वित्तीय बोझ के कारण कर्नाटक ‘‘दिवालियापन’’ की ओर बढ़ रहा है।

विजयेंद्र ने यह भी दावा किया कि राज्य के स्वामित्व वाला कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) वित्तीय कुप्रबंधन के कारण बंद होने की कगार पर है।

भाजपा नेता ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘कर्नाटक के लोग कांग्रेस सरकार द्वारा वादा की गईं मुफ्त गारंटी के लिए भारी कीमत चुका रहे हैं।’’

विजयेंद्र ने दावा किया कि संपत्ति पंजीकरण शुल्क में 600 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, बेंगलुरु मेट्रो रेल किराए में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई और दूध की कीमतों में 15 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

विजयेंद्र ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार पर केएसआरटीसी का 7,000 करोड़ रुपये बकाया है, जिससे ये बंद होने की कगार पर पहुंच गया है।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘कर्नाटक की वित्तीय स्थिति बदतर हो रही है जबकि राज्य सरकार ने पिछले दो वर्षों में 1.19 लाख करोड़ रुपये का ऋण लिया है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *