आंखों की खूबसूरती के उपरांत खूबसूरत होंठो को ही महत्व दिया जाता है आंखों के बाद होंठ ही होते हैं जो आपकी खूबसूरती को बढ़ाते हैं। वास्तव में खूबसूरत होंठ क़ुदरत का एक बेहतरीन तोहफा हैं जो नारी सौंदर्य में चार चाँद लगाता हैं। आप भी अपने होंठो को खूबसूरत बनाना चाहती हैं तो इन टिप्स को जरूर आजमाएं। *ज़ैतून के तेल में नींबू का रस मिला कर होंठों पर लगाएं। इसके नियमित प्रयोग से होंठों की समस्याओं का समाधान हो जाएगा। *कच्चा दूध भी होंठों को नरम व मुलायम बनाता है। *लिपबाम भी होंठों को स्वस्थ बनाता है। *सन सक्रीन का प्रयोग भी उपयोगी रहता है। *होंठों को स्वस्थ रखने के लिए स्कर्ब का प्रयोग करें । *ज़ाफरान को मलाई में मिला कर होंठों पर लगाएं इसके प्रयोग से होंठ गुलाबी हो जाएंगे। *मलाई में हल्का सा नमक मिलाकर होंठों पर नियमित रूप से लगाने से जहां होंठ नरम, मुलायम होंगे, वहीं होंठों की डार्कनेस कम होगी। *नींबू के छिलकों को नियमित रुप से होंठों पर रगड़ने से भी होंठो की डार्कनेस कम होगी और होंठों की रंगत गुलाबी होगी। फिटकरी में ग्लिसरीन मिलाकर होंठों पर लगाने से भी होंठो की रंगत में आश्चर्य जनक गुलाबी निखार आता है। * तुलसी के पत्तों का रस निकालकर उसमें गुलाब मिला कर होंठों पर दिन में कई बार लगाएं। इसके प्रयोग से होंठ नर्म, मुलायम और गुलाबी हो जाते हैं । *प्रोटीन से भरपूर डाइट का सेवन करें । *जैतून के तेल में नींबू का रस मिलाकर होंठों पर नियमित रुप से लगाने से होंठों की कई समस्याओं का समाधान हो जाएगा।