नौकर या नौकरानी रखना आज एक आवश्यकता बन गयी है। रोज अखबार में हम इनके द्वारा किए गए कारनामों को पढ़ते हैं, आपस में एक दूसरे को सचेत करते हैं, डरते हैं कि ऐसा कोई हादसा हमारे साथ न हो जाए पर फिर भी अपनी आवश्यकता के सामने घुटने टेक इनको रखने का जोखिम उठा लेने के अलावा हमारे पास कोई चारा नहीं बचता। कई बार स्थितियां इतनी गंभीर होती हैं कि नौकर/नौकरानी रखने के सिवाय कोई चारा नहीं बचता। तब आपको कई बातां पर ध्यान रखना आवश्यक होता है। आइए कुछ इस तरह गौर फरमाते हैं- जिस एजेंसी से आप इनकी सेवाएं ले रहे हैं, उसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी ले लें। ये एजेंसियां अधिकतर किराए पर 3-4 महीने ऑफिस लेती हैं और फिर अपना पता परिवर्तित कर लेती हैं व नए पते के बारे मेंं किसी को पता नहीं होता। इसके साथ यह भी जानें कि यह एजेंसियां जिस व्यक्ति की सेवाएं आपको दे रही हैं उसे स्वयं इस व्यक्ति के बारे में क्या जानकारी है। ये एजेंसियां बिना किसी इंक्वायरी के मात्रा नौकर/नौकरानी द्वारा दी गई जानकारी भले ही वह गलत हो, उसे अपने रजिस्टर में दर्ज कर सारी कार्रवाई पूरी कर लेती हैं जबकि एजेंसी को चाहिए कि एजेंसी उस व्यक्ति के बारे में सम्पूर्ण जानकारी एकत्रा कर उसकी जांच करे। एजेंसी को भी इस ओर सतर्कता बरतनी चाहिए और आप भी एजेंसी के बारे मेंं नौकर/नौकरानी रखने के बाद जब तक उनकी ओर से आश्वस्त न हों, बच्चे को तब तक उनके सुपुर्द न करें, जब तक आप इस बारे में निश्चित नहीं होते कि वे आपके बच्चे को सही ढंग से संभाल पांएगे। 2-3 महीने नौकर/नौकरानी का काम अच्छा होने पर आपको न तो बच्चे और न ही घर की फिक्र की आवश्यकता पड़ती है पर यह आपकी गलत सोच है। आप इनसे कभी भी सुरक्षित नहीं। जब अपने बदल जाने में समय नहीं लगता तो इनकी फितरत, सोच कब बदल जाए, आप क्या कह सकते हैं। इसलिए इन पर हमेशा नजर रखना आपके लिए आवश्यक है। घर की ज्वैलरी आदि की सुरक्षा के लिए बैंक लॉकर सुरक्षित हैं। घर पर आप पैसे, महत्त्वपूर्ण कागजात कहां रखते हैं, इसका ज्ञान उन्हें कभी भी न होने दें। भले ही नौकर कितना भी विश्वासपात्रा हो, आप अलमारी आदि पर ताला लगा कर रखें। घर में बेहद कीमती सामान न रखें। बच्चा तो नासमझ व भोला होता है। वह उस व्यक्ति से जल्दी घुल मिल जाता है जो उसके साथ रहता है। जब माता-पिता के लगाव में वह थोड़ी भी कमी पाता है तो उसका जुड़ाव दूसरे से होने लगता है और दूसरा उस लगाव का अच्छा व गलत दोनों तरह से प्रयोग कर सकता है। इसलिए जब आप घर आते हैं, तो अपना सारा समय बच्चे को ही दें। ऐसा नहीं कि सभी नौकर/नौकरानी खराब होते हैं लेकिन कब कौन अपनी फितरत बदल ले, इस बारे में सतर्क रहना अवश्य है।