मेलबर्न, 26 फरवरी (भाषा) आस्ट्रेलिया के बायें हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमन के गेंदबाजी एक्शन को आईसीसी ने ब्रिसबेन में कराये गए विस्तृत टेस्ट के बाद क्लीन चिट दे दी ।
श्रीलंका के खिलाफ पिछले महीने दूसरे टेस्ट के दौरान उनके गेंदबाजी एक्शन की शिकायत की गई थी ।
अब आईसीसी से गेंदबाजी एक्शन को वैध ठहराये जाने के बाद वह इस साल के आखिर में वेस्टइंडीज के टेस्ट दौरे पर खेलने जा सकते हैं ।
आईसीसी ने एक बयान में कहा ,‘‘ कुहनेमन का एक्शन वैध लग रहा है और वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी जारी रख सकते हैं ।’’
क्रिकेट आस्ट्रेलिया के आला अधिकारी बेन ओलिवर ने भी कहा ,‘‘ हमें खुशी है कि मैट का मसला सुलझ गया है । उसके लिये यह कठिन समय था लेकिन उसने इसका बखूबी सामना किया । आस्ट्रेलियाई क्रिकेट पूरी तरह से उसके साथ है और अब वह नये आत्मविश्वास के साथ अंतरराष्ट्रीय कैरियर में आगे बढ सकता है ।’’