केंद्र से ‘आप’ के लड़ते रहने के कारण दिल्ली पीछे रह गई : अमित शाह
Focus News 3 February 2025 0नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि पिछले 10 वर्षों में ‘डबल इंजन’ की भाजपा सरकार वाले राज्यों ने प्रगति की है लेकिन दिल्ली पीछे रह गई, क्योंकि आम आदमी पार्टी(आप) बहाने बनाती रहती है और केंद्र से लड़ती रहती है।
दक्षिणी दिल्ली के जंगपुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने ‘आप’ प्रमुख अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को ‘‘बड़े मियां और छोटे मियां’’ करार दिया और उनपर दिल्ली को ‘‘लूटने’’ का आरोप लगाया।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘‘पिछले 10 साल में ‘डबल इंजन’ की भाजपा सरकार वाले राज्यों ने तरक्की की है। दिल्ली पीछे छूट गई, वे बहाने बनाते रहते हैं और बबुआ सा मुंह बनाकर केंद्र से लड़ते रहते हैं।’’
जंगपुरा विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तरविंदर सिंह मारवाह के खिलाफ चुनाव लड़ रहे सिसोदिया पर प्रहार करते हुए शाह ने कहा कि वह (सिसोदिया) देश में ऐसे एकमात्र शिक्षा मंत्री हैं, जो आबकारी घोटाले के सिलसिले में जेल गए।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से झूठ बोला और राष्ट्रीय राजधानी को केवल कचरा, जहरीला पानी और भ्रष्टाचार दिया।
उन्होंने कहा कि ‘‘बड़े मियां और छोटे मियां’’ ने झूठे वादे करके दिल्ली को लूटा और ‘‘वे दोनों चुनाव हारने जा रहे हैं।’’
शाह ने दावा किया कि भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो दिल्ली को विश्व स्तरीय राजधानी बना सकती है।
उन्होंने यमुना में डुबकी लगाने का वादा पूरा करने में विफल रहने को लेकर भी केजरीवाल पर निशाना साधा।
शाह ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘केजरीवाल ने डुबकी नहीं लगाई, इसलिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने यमुना नदी में उनके ‘कटआउट’ की डुबकी लगा दी। उन्होंने पाया कि नदी में प्रदूषण के कारण ‘कटआउट’ इतना बीमार हो गया कि उसे एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में भर्ती कराना पड़ा।’’
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने तीन साल के भीतर यमुना तट पर ‘रिवरफ्रंट’ विकसित करने और दिल्ली के निवासियों के लिए आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने का वादा किया।
उन्होंने लोगों को याद दिलाया कि केजरीवाल ने मुख्यमंत्री बनने से पहले वादा किया था कि वह आवास, कार या सुरक्षा जैसी कोई सरकारी सुविधा नहीं लेंगे।
शाह ने आरोप लगाया, ‘‘मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने कार, सुरक्षा और बंगला लिया। एक बंगले से संतुष्ट नहीं होने पर उन्होंने चार बंगले तोड़ दिए और 50,000 गज क्षेत्र में ‘शीश महल’ बनवाया, जिसमें डिजाइनर संगमरमर, रिमोट से संचालित पर्दे, मोशन सेंसर लाइट, एक सुनहरा कमोड, 50 करोड़ रुपये की कालीन, 15 करोड़ रुपये का वाटर प्यूरीफायर और 15 लाख रुपये का सोफा है।’’
सिसोदिया पर हमला करते हुए उन्होंने आप नेता पर शिक्षा की उपेक्षा करने और इसके बजाय धार्मिक स्थलों के निकट के स्थानों सहित दिल्ली के हर कोने में शराब की दुकानें खोलने का आरोप लगाया।
शाह ने 2016 के अंत में पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकवादी शिविरों पर की गई ‘‘सर्जिकल स्ट्राइक’’ का भी जिक्र किया।
उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान ने उरी और पुलवामा में हमले करवाए, वे भूल गए कि नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं, मनमोहन सिंह नहीं। हमने 10 दिनों के भीतर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ करके आतंकवादियों को ढेर कर दिया।’’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 10 वर्षों में भारत में आतंकवाद का खत्मा करने का काम किया है और उनकी सरकार मार्च 2026 तक नक्सलवाद का उन्मूलन कर देगी।
शाह ने यह भी कहा कि केजरीवाल, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और महबूबा मुफ्ती सहित विपक्षी नेता चेतावनी देते थे कि अगर जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया तो खून की नदियां बहेंगी।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने अनुच्छेद 370 को हटा दिया। खून की नदियां तो छोड़िए, कोई एक कंकड़ फेंकने की हिम्मत नहीं कर सका।’’
अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि रामलला 550 साल तक एक तंबू में रहे लेकिन पांच साल के भीतर राम मंदिर का निर्माण कर दिया गया।
दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान होना है और आठ फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे।