गोरखपुर,13 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि अब गरीबों और निम्न व मध्यम आय वर्ग के लोगों के मांगलिक कार्यक्रम भी सभी सुविधाओं से लैस होंगे तथा कल्याण मंडपम इसका माध्यम बनेगा।
योगी बृहस्पतिवार को ‘खोराबार टाउनशिप’ में नगर निगम द्वारा आयोजित करीब 103 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा, “गोरखपुर के पहले कल्याण मंडपम का आज (बृहस्पतिवार को) उद्घाटन हो रहा है और अगले कुछ महीने में सात नए कल्याण मंडपम भी बनकर तैयार हो जाएंगे।”
योगी ने कहा “इनमें से पांच कल्याण मंडपम के लिए धनराशि उन्होंने अपनी विधायक निधि से दी है।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निगम के कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों के लिए कल्याण मंडपम की बुकिंग मात्र 11 हजार रुपये में करने के निर्देश नगर निगम को दिए गए हैं।
उन्होंने नगर के नवसृजित वार्ड खोराबार में 4.71 करोड़ रुपये की लागत से बने शहर के पहले कल्याण मंडपम का लोकार्पण करने के साथ ही 4.55 करोड़ रुपये की लागत से बने गैस आधारित पशु शवदाह गृह, महेवा स्थित कान्हा गोशाला में 97 लाख रुपये से शेड निर्माण आदि परियोजनाओं का लोकार्पण किया।
योगी ने कुल 26.31 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण करने के अलावा 76.40 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि कल्याण मंडपम का उद्घाटन नागरिक सुविधाओं के क्षेत्र में एक नई शुरुआत है और किसी भी मांगलिक या सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए यह बहुत अच्छा है।
उन्होंने कहा कि जिनके पास साधन हैं वे होटलों या बड़े लॉन में कार्यक्रम कर सकते हैं लेकिन जिनके पास पैसा नहीं है, जो गरीब हैं वे कहां जाएंगे।
योगी ने नगर निगम और विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों से कहा कि कल्याण मंडपम एक ऐसा स्थान है, जहां गरीब और निम्न व मध्यम आय वर्ग के लोगों के वैवाहिक आयोजन, मांगलिक कार्यक्रम सुविधापूर्ण तरीके से हो सकेंगे।
योगी ने कार्यक्रम के दौरान मंच से उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाईकर्मियों को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया।
उन्होंने एक दिवंगत सफाईकर्मी के पिता को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक भी सौंपा।
मुख्यमंत्री ने मंच पर आने से पहले कल्याण मंडपम का फीता काटकर लोकार्पण और निरीक्षण भी किया।
उन्होंने कल्याण मंडपम की व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली और मंचीय कार्यक्रम के बाद नगर निगम की दस गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।