एजेकेपीसी ने प्रधानमंत्री मोदी व गृहमंत्री शाह से जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनाव कराने की मांग की

0
Untitled-11

श्रीनगर, ऑल जम्मू एंड कश्मीर पंचायत कॉन्फ्रेंस (एजेकेपीसी) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से केंद्र शासित प्रदेश में अतिशीघ्र पंचायत चुनाव कराने की मांग की।

ऑल जम्मू एंड कश्मीर पंचायत कॉन्फ्रेंस (एजेकेपीसी) के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा, “पंचायत चुनावों में लंबे समय तक देरी न केवल संवैधानिक विफलता दर्शाती है, बल्कि जम्मू-कश्मीर के लोगों की लोकतांत्रिक आकांक्षाओं के साथ विश्वासघात भी किया जा रहा है। पंचायत चुनाव में विलंब होने से ग्रामीण विकास प्रभावित हुआ है और लोग शासन से खुद को अलग-थलग महसूस कर रहे हैं।”

शर्मा ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से केन्द्र शासित प्रदेश में अतिशीघ्र पंचायत चुनाव कराने की मांग की है।

उन्होंने आगे बताया, “सरकार को जमीनी स्तर पर लोकतंत्र बहाल करने और पंचायती राज संस्थाओं के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। शासन को लोगों के करीब लाने के लिए जल्द से जल्द चुनाव अधिसूचना जारी कर और स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना जरूरी है।”

शर्मा ने नौ जनवरी 2024 को पंचायतों के भंग होने के बाद एक वर्ष से अधिक समय तक निर्वाचित पंचायतों की अनुपस्थिति पर चिंता व्यक्त की।

उन्होंने कहा, “लंबे समय से चले आ रहे इस खालीपन ने ग्रामीण शासन को बुरी तरह प्रभावित किया व विकास परियोजनाओं में भी देरी हुई है और जम्मू-कश्मीर में सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन में बाधा उत्पन्न की है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *