‘बिग बॉस 18’ से मशहूर हुई, अदिति मिस्त्री

Untitled-4
‘बिग बॉस 18’ में ड्रामा और रोमांच को बढ़ाने के लिए  वाइल्ड कार्ड के जरिए ‘बिग बॉस’ के घर में एंट्री करने वाली 3 एक्‍ट्रेसों में अदिति मिस्त्री भी एक थीं।

लोकप्रिय मॉडल और डिजिटल क्रिएटर व फिटनेस इन्फ्लुएंसर अदिति मिस्त्री ने एडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा के साथ शो में एंट्री की थी।  अदिति मिस्त्री की शो में एंट्री से शो का टेंप्रेचर अचानक खूब बढ गया था।

अपनी बोल्डनेस से सुर्खियों में रहने वालीं अदिति मिस्त्री सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं। उन्‍हैं उनकी बोल्‍डनेस, आकर्षण और फिटनैस के प्रति जुनून के लिए जाना जाता है।

कभी एक्टर साहिल खान को डेट कर चुकी अदिति और साहिल की वेकेशन से सामने आईं कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रह चुकी हैं।    

अदिति मिस्त्री अक्‍सर अपनी फिटनेस से जुड़े कंटैंट फैंस के साथ सोशल मीडिया पर साझा करती रहती है । उनके लुक, उनकी बातचीत और हर अंदाज में उनका आत्मविश्वास साफ झलकता है। इकेले इंस्टाग्राम पर उनके लगभग 2.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं।  

24 साल की अदिति को मॉडलिंग की दुनिया में जबर्दस्‍त कामयाबी मिली है। डिजिटल मीडिया पर उनका खुद का एक ऐप भी मौजूद है, जिस के जरिए उनके फैंस उनसे कॉल पर बात कर सकते हैं।