नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) अदाणी पावर को सोमवार को विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड (वीआईपीएल) के अधिग्रहण के लिए कर्जदाताओं की समिति से मंजूरी मिल गई। वीआईपीएल दिवाला कार्यवाही से गुजर रही है।
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक वीआईपीएल नागपुर स्थित एमआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र में ताप बिजली संयंत्र का संचालन करती है।
अदाणी पावर की समाधान योजना को आगे लागू करने की प्रक्रिया एलओआई (आशय पत्र) की शर्तों और राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण, मुंबई की मंजूरियों के अधीन है।
शेयर बाजार को दी गयी जानकारी के मुताबिक, ”दिवाला समाधान प्रक्रिया से गुजर रही कंपनी विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर की कर्जदाताओं की समिति (सीओसी) ने अदाणी पावर की समाधान योजना को मंजूरी दे दी है। इस संबंध में, एपीएल को 24 फरवरी, 2025 को समाधान पेशेवर से आशय पत्र मिला।”