मिलान, 19 फरवरी (एपी) एसी मिलान मंगलवर को यहां फेयेनूर्ड के खिलाफ प्ले ऑफ मुकाबले के दूसरे चरण में 1-1 से ड्रॉ खेलकर चैंपियन्स लीग से बाहर हो गया।
नीदरलैंड की टीम फेयेनूर्ड ने कुल स्कोर के आधार पर 2-1 से जीत दर्ज करके अंतिम 16 में जगह बनाई।
बायर्न म्यूनिख, क्लब ब्रूग और बेनफिका ने भी क्रमश: सेल्टिक, यूरोपा लीग विजेता अटलांटा और फ्रांस की टीम मोनाको के खिलाफ अपने प्ले ऑफ मुकाबले जीकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
फेयेनूर्ड ने मिलान के खिलाफ पिछले हफ्ते प्ले ऑफ का पहला चरण 1-0 से जीता था।
दूसरे चरण में मिलान ने पहले ही मिनट में सेंटियागो गिमेनेज के गोल की मदद से बढ़त बना रखी थी लेकिन इसके बाद 51वें मिनट में फाउल करने पर थियो हर्नाडेज को दूसरा पीला कार्ड दिखाकर मैच से बाहर कर दिया।
मैच के 73वें मिनट में ह्यूगो बुएनो के क्रॉस पर जूलियन केरेंजा ने गोल करके फेयेनूर्ड को बराबरी दिलाई जो नीदरलैंड की टीम को अगले चरण में जगह दिलाने के लिए काफी था।
बायर्न ने प्ले ऑफ के दूसरे चरण में अल्फांसो डेविस के गोल से सेल्टिक को 1-1 से बराबरी पर रोका और दो चरण में कुल 3-2 की जीत के साथ अंतिम 16 में प्रवेश किया।
क्लब ब्रूग ने बेरगामो में दूसरे चरण में 3-1 की जीत की बदौलत कुल 5-2 से जीत दर्ज करते हुए अटलांटा को प्रतियोगिता से बाहर किया।
बेनफिका ने लिस्बन में मोनाको को 3-3 से बराबरी पर रोका और कुल 4-3 से जीत दर्ज की।