दुबई, 22 फरवरी (भाषा) पाकिस्तान के अंतरिम मुख्य कोच और चयनकर्ता आकिब जावेद ने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ रविवार को यहां होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के अहम मुकाबले के लिए टीम को तैयार करने में मदद के लिए अपने पूर्व साथी मुदस्सर नजर की मदद ली है।
आकिब ने मुदस्सर को दुबई में पाकिस्तान टीम के नेट सत्र में बुलाया ताकि वह खेल की परिस्थितियों, विशेषकर किसी भी हालिया बदलाव पर अपनी राय साझा कर सकें।
टीम के एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया कि पिछले कई वर्षों से दुबई में रह रहे मुदस्सर को स्थानीय परिस्थितियों का अच्छा ज्ञान है। वह अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की अकादमी में काम करते हैं।
पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच न्यूजीलैंड से हार गया था और भारत के खिलाफ मैच उसके लिए करो या मरो जैसा बन गया है।