नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को युवाओं से आह्वान किया कि वे ‘एक देश, एक चुनाव’ को लेकर जारी बहस को आगे बढ़ाएं और इसमें बढ़-चढ़कर भाग लें क्योंकि यह उनके भविष्य से जुड़ा विषय है।
राजधानी दिल्ली स्थित के करिअप्पा परेड मैदान में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की वार्षिक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने यह यह बात कही।
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद काफी समय तक लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ होते थे, लेकिन फिर ये क्रम टूट गया।
उन्होंने कहा, ‘‘इसका देश को बहुत नुकसान उठाना पड़ा। हर चुनाव में मतदाता सूची अपडेट होती है, बहुत सारे काम होते हैं और इसमें अक्सर हमारे शिक्षकों की ड्यूटी लगती है। जिस कारण से पढ़ाई प्रभावित होती हैं। बार बार होने वाले चुनावों की वजह से शासन में भी मुश्किलें आती हैं। ’’
उन्होंने कहा कि इसलिए देश में ‘एक देश, एक चुनाव’ पर बहस चल रही है और लोग अपने-अपने विचार रख रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘भारत के युवाओं से मैं आग्रह करता हूं कि आप जहां भी हों, इस बहस को आगे बढ़ाएं और बड़ी मात्रा में इसमें हिस्सा लें क्योंकि ये आपके भविष्य से जुड़ा विषय है।’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी भी व्यक्ति या देश का सामर्थ्य तब बढ़ता है, जब वह अनावश्यक बाधाओं से पार पा लेता है।
उन्होंने कहा कि भारत में युवाओं के सामने रहीं अनेक बाधाओं को बीते 10 वर्षों में हटाने का काम किया गया है और इससे युवाओं का सामर्थ्य बढ़ा है, देश का सामर्थ्य बढ़ा है।
इस वर्ष गणतंत्र दिवस शिविर में कुल 2,361 एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया, जिनमें 917 बालिका कैडेट भी शामिल थीं। यह संख्या के हिसाब से बालिका कैडेटों की अब तक की सर्वाधिक भागीदारी थी।
इस रैली में इन कैडेटों की भागीदारी नयी दिल्ली में महीने भर चलने वाले एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2025 के सफल समापन का प्रतीक भी होती है।
इस वर्ष की एनसीसी रैली का विषय ‘युवा शक्ति, विकसित भारत’ है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 75 वर्षों के गणतंत्र में भारत के संविधान ने हर समय देश को लोकतांत्रिक प्रेरणा दी और नागरिक कर्तव्यों का महत्व समझाया।
उन्होंने कहा, “इसी तरह एनसीसी ने भी हर समय भारत के नौजवानों को राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा दी और उन्हें अनुशासन का महत्व समझाया।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि युवा 21वीं सदी में भारत के साथ ही दुनिया के विकास को निर्धारित करने वाले हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘भारत के युवा सिर्फ भारत के लिए ही नहीं, बल्कि वैश्विक भलाई के लिए एक बल हैं। आज दुनिया इस बात को मान रही है।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद 800 से अधिक कैडेट्स द्वारा राष्ट्र निर्माण के प्रति एनसीसी की वचनबद्धता को दर्शाने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।