हम इन दो हफ्तों को कभी नहीं भूलेंगे : कोल्डप्ले

0
AA1xwGz0

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) ब्रिटिश रॉक बैंड ‘कोल्डप्ले’ ने भारत के अपने दौरे में पिछले दो सप्ताह के दौरान उन्हें मिले प्यार के लिए प्रशंसकों को धन्यवाद दिया।

बैंड ने अपने ‘म्यूजिक ऑफ द स्फियर्स वर्ल्ड टूर’ के तहत अहमदाबाद में भारत दौरे की अपनी अंतिम संगीत प्रस्तुति दी।

क्रिस मार्टिन, गाइ बेरीमैन, जॉनी बकलैंड और विल चैंपियन के इस बैंड ने 18 जनवरी को मुंबई से अपना भारत दौरा शुरू किया था और वहां तीन प्रस्तुतियां दीं। इसके बाद उसने अहमदाबाद में 25 और 26 जनवरी को दो और संगीत कार्यक्रम किए।

कोल्डप्ले ने रविवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में प्रस्तुति के कुछ घंटों बाद ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘धन्यवाद अहमदाबाद, धन्यवाद भारत। हम इन दो सप्ताह को कभी नहीं भूलेंगे। आपका प्यार हमेशा हमारे साथ रहेगा।’’

‘हिम फॉर द वीकेंड’, ‘द साइंटिस्ट’, ‘क्लॉक्स’, ‘येलो’ और ‘स्पीड ऑफ साउंड’ जैसे गानों के लिए मशहूर कोल्डप्ले ने भारत में पहली बार 2016 में मुंबई के ग्लोबल सिटिजन फेस्टिवल में प्रस्तुति दी थी।

प्रस्तुतियों के दौरान मार्टिन ने हिंदी, मराठी और गुजराती में बातचीत करके दर्शकों का दिल जीता। उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह का भी आभार व्यक्त किया। बुमराह भी रविवार को अहमदाबाद में संगीत समारोह में पहुंचे थे।

कोल्डप्ले बैंड के कार्यक्रम में रविवार को गायक क्रिस मार्टिन ने ‘वंदे मातरम’ गाकर अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और गणतंत्र दिवस की बधाई भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *