हम हर समय सैफ के लिए प्रार्थना कर रहे हैं : शाहिद कपूर

0
dfghjhgfzZxvbgnm

मुंबई, 17 जनवरी (भाषा) शाहिद कपूर ने सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद शुक्रवार को कहा कि हमें उम्मीद है कि उनका (सैफ का) स्वास्थ्य बेहतर होगा और हम सभी उनके लिए चिंतित हैं।

शाहिद ने सैफ के साथ फिल्म ‘रंगून’ में काम किया था।

सैफ पर उनके घर में एक घुसपैठिए ने चाकू से कई बार वार किया था। बुधवार देर रात करीब ढाई बजे हुए इस हमले में 54 वर्षीय खान को गर्दन सहित छह जगह चाकू लगा।

सैफ का इलाज कर रहे चिकित्सकों के अनुसार, लीलावती अस्पताल में आपातकालीन सर्जरी के बाद वह खतरे से बाहर हैं।

शाहिद ने अपनी नयी फिल्म ‘देवा’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर संवाददाताओं से कहा, “हमें उम्मीद है कि सैफ की सेहत बेहतर होगी। हमें उम्मीद है कि वह बेहतर महसूस कर रहे होंगे। निजी जीवन में उनके साथ जो कुछ हुआ, उससे हम सभी स्तब्ध हैं। मुंबई जैसे शहर में (इस तरह की घटना पर) इस बात पर यकीन करना मुश्किल है। मुझे यकीन है कि पुलिस अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है।”

उन्होंने कहा कि मुंबई में ऐसी घटनाएं आम तौर पर नहीं होती हैं।

कपूर ने कहा, “मुंबई एक बहुत ही सुरक्षित शहर है। जब कोई परिवार का सदस्य या महिलाएं रात के दो बजे बाहर जाती हैं, तो भी वह सुरक्षित रहती हैं। यह एक चौंकाने वाली घटना है। हम उम्मीद और प्रार्थना कर रहे हैं कि सैफ जल्द ही ठीक हो जाएं। हम हर समय उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।”

सैफ और शाहिद ने विशाल भारद्वाज की वर्ष 2017 में आई फिल्म ‘रंगून’ में साथ काम किया था। फिल्म में कंगना रनौत भी थीं।

सैफ की लीलावती अस्पताल में सर्जरी हुई है।

चिकित्सकों ने कहा कि सैफ को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) से निजी अस्पताल के एक विशेष कमरे में स्थानांतरित किया जा रहा है।

मुंबई पुलिस ने शुक्रवार सुबह हमले के सिलसिले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *