वाशिंगटन, 23 जनवरी (भाषा) खुदरा क्षेत्र की प्रमुख बहुराष्ट्रीय कंपनी वॉलमार्ट ने अपनी अमेरिकी आपूर्ति श्रृंखला तथा ‘सोर्सिंग’ परिचालन के लिए समाधान प्रदान करने के वास्ते भारत स्थित तीन स्टार्टअप के साथ शुरुआती स्तर के रणनीतिक कार्यक्रमों की घोषणा की है।
वॉलमार्ट के उपाध्यक्ष (सोर्सिंग इनोवेशन एंड सप्लाई एश्योरेंस) काइल कार्लाइल ने कहा, ‘‘ प्रौद्योगिकी नवाचार ही वह चीज है जो वैश्विक स्तर पर मजबूत आपूर्ति श्रृंखला को आगे बढ़ाने के लिए वास्तविक दुनिया के समाधानों को प्रेरित करती है। वैश्विक नवप्रवर्तकों के साथ सहयोग कर हम अधिक मजबूत आपूर्ति तंत्र का निर्माण करने के लिए नए विचारों पर गौर कर रहे हैं।’’
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस शुरुआती कार्यक्रमों के लिए तीन स्टार्टअप पुणे स्थित केबीकोल्स साइंसेज, चेन्नई स्थित ग्रीनपॉड लैब्स और बेंगलुरु स्थित क्रॉपिन का चुना गया है। इन कंपनियों ने पिछले साल ‘वॉलमार्ट ग्रोथ समिट’ में हिस्सा लिया था।
इसमें कहा गया, प्रत्येक कंपनी के समाधान से वॉलमार्ट की आपूर्ति श्रृंखलाओं में बड़े पैमाने पर नवाचार को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।