मुंबई, 20 जनवरी (भाषा) वीई कमर्शियल व्हीकल्स ने अपने 500 एलएनजी ट्रकों की तैनाती के लिए बैद्यनाथ-एलएनजी के साथ एक निर्णायक समझौते पर हस्ताक्षर करने की सोमवार को जानकारी दी।
वीई कमर्शियल व्हीकल्स (वीईसीवी) लिमिटेड ने बयान में कहा, जारी वैश्विक वाहन प्रदर्शनी ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो’ के दौरान इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता पिछले साल अगस्त में दोनों भागीदारों के बीच हुए प्रारंभिक समझौते पर आधारित है।
वीईसीवी वोल्वो समूह और आयशर मोटर्स लिमिटेड के बीच एक संयुक्त उद्यम है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनोद अग्रवाल ने कहा, ‘‘ एलएनजी के लंबी दूरी के परिवहन खंड में प्रमुखता हासिल करने के साथ आयशर ट्रक्स एंड बसेज ग्राहकों को समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा, ‘‘ बैद्यनाथ एलएनजी जैसे अग्रणी एलएनजी प्रदाता के साथ साझेदारी ‘ट्रांसपोर्टरों’ को एलएनजी को एक व्यवहार्य तथा पर्यावरण अनुकूल समाधान के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगी।’’