वारी एनर्जीज को 150 मेगावाट सोलर मॉड्यूल का ठेका मिला

0
1734344436

नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) वारी एनर्जीज को भारत में एक प्रमुख नवीकरणीय परियोजना के लिए 150 मेगावाट क्षमता के सौर मॉड्यूल की आपूर्ति का ठेका मिला है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, इस ठेके में वारी के प्रमुख उच्च दक्षता वाले ग्लास एन-टाइप टॉपकॉन बाइफेसियल मॉड्यूल की आपूर्ति शामिल है, जिसकी रेटिंग 585/590डब्ल्यूपी है। इन मॉड्यूल को उनके स्थायित्व, असाधारण ऊर्जा उत्पादन और उन्नत प्रौद्योगिकी के लिए जाना जाता है।

मॉड्यूल की आपूर्ति अगले वित्त वर्ष 2025-26 में की जानी है।

इस परियोजना के कार्यान्वयन से भारत की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता बढ़ेगी, जिससे ‘ग्रीनहाउस गैस’ उत्सर्जन में कमी आएगी और पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *